पटना: सीबीआई (CBI) ने आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ आईआरसीटीसी (IRCTC) मामले को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस मामले को लेकर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि यह काम कर बीजेपी (BJP) विपक्षी पार्टियों को परेशान कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके तहत लालू यादव को वापस से जेल में बंद करने की साजिश की जा रही है.


इन लोगों को लालू यादव की नहीं है चिंता- जगदानंद सिंह


जगदानंद सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी के लोग संविधान की आस्था को खत्म करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वो लोग केंद्रीय एजेंसी और संस्थाओं को भी खत्म करने का काम कर रहे हैं. आज कल सभी लोग लालू यादव की चिंता कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों को उसकी परवाह नहीं है. वहीं, अभी लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर में हैं. लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही है.


जगदानंद सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना


सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी का पुराना मामला फिर से खोल दिया है. इससे पहले इस मामले को साल 2021 में बंद कर दिया गया था. इस कड़ी में अब इसको लेकर आरजेडी के अंदर खलबली मची हुई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जगदानंद सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिया है. बता दें कि इस मामले में लालू यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल