IRCTC Scam: 'ना तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास', CBI जांच से भड़कीं रोहिणी आचार्य, पिता के सपोर्ट में आईं
Rohini Acharya Tweet: रोहिणी आचार्य अक्सर ट्वीट करती रहती हैं. किडनी डोनेट के बाद एक बार फिर वे ट्विटर पर एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.
![IRCTC Scam: 'ना तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास', CBI जांच से भड़कीं रोहिणी आचार्य, पिता के सपोर्ट में आईं IRCTC Scam Rohini Acharya Agitated by CBI investigation She Said You will not be able to break Lalu Prasad Yadav Confidence IRCTC Scam: 'ना तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास', CBI जांच से भड़कीं रोहिणी आचार्य, पिता के सपोर्ट में आईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/54407bd6b9c7a7ded0f792b3b1bf89c91672125831727169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. एक तरफ वो अपनी बीमार से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में पुन: जांच शुरू कर दी है. यह मामला रेलवे परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का है. इस जांच से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भड़क गई हैं. उन्होंने मंगलवार को कई ट्वीट किए. रोहिणी ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला.
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा- "बीजेपी के राजनीतिक योजना का बना गया है हिस्सा देश की जांच एजेंसियों का यही है किस्सा." एक और ट्वीट में लिखा- "माफीवीरों के औलादों ना तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास क्योंकि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है लालू जी के साथ." इसी तरह रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा- "चाहे लाख रच ले तू षड्यंत्र लालू जी की लोकप्रियता का न होगा कभी अंत. इतिहास याद करेगा उनके कार्यकाल को जिन्होंने हजारों करोड़ों का मुनाफा दिया भारतीय रेल को."
प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला
बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के चाकू वाले बयान पर उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट किए. लिखा- "मानवता की खून की प्यासी है बीजेपी की जो प्रज्ञा ठाकुर साध्वी है.. रंग बदला, चोला बदला मगर न बदला मन का रूप संसद में जाकर भी बातें कर रही चाकू - बम, गोला-बारूद."
आईआरसीटीसी मामले में पहले भी हो चुकी है जांच
बता दें कि आईआरसीटीसी मामले में सीबीआई ने 2018 में जांच शुरू की थी. मई 2021 में जांच बंद कर दी गई थी. यही मामला अब फिर से खुला है. इसमें लालू के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव पर भी आरोप हैं.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: 'मैं किसी से नहीं डरता', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने किसे दी चुनौती? VIDEO देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)