Special Train: भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी एवं फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार (16 अक्टूबर) को दी.
गाड़ी सं. 01664/01663 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी सं. 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी सं. 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से 05. 45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 15.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 22.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी एवं बछवारा स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08 कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के 03 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 04678/04677 फिरोजपुर कैंट-पटना- फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी सं. 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17. 00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 22. 40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कोट कपुरा, बठिण्डा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 17 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, bpsc.bih.nic.in पर चेक करें परिणाम