पटना: बिहार में एनडीए से अलग राह पकड़ चुकी लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अपने ही विधायक से विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने से नाराज हो गई है. पार्टी ने अपने विधायक से स्पष्टीकरण मांगा है. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए एनडीए की ओर से महेश्वर हजारी उम्मीदवार बनाए गए थे, जबकि विपक्षी दलों के महागठबंधन से भूदेव चौधरी मैदान में थे.


जेडीयू के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. विधानसभा में बुधवार को हुई वोटिंग में उनके पक्ष में 124 सदस्यों ने वोट किया. महेश्वर हजारी को एनडीए के घटक दलों भाजपा, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के विधायकों का साथ तो मिला ही, साथ ही बिहार में एलजेपी के एकमात्र विधायक मटिहानी से जीत कर आए राजकुमार सिंह ने भी वोट दिया. कहा जा रहा है कि इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धुर विरोधी एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान भड़क गए हैं.


राजकुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया


पार्टी की ओर से राजकुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण में विधायक राजकुमार सिंह से पूछा गया है कि उपाध्यक्ष पद के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मतदान के पूर्व आपने पार्टी से विमर्श क्यों नहीं किया. इसे गंभीर मामला मानते हुए जल्द इससे संबंधित पार्टी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें.


उल्लेखनीय है कि एलजेपी विधायक राजकुमार सिंह ने कुछ दिन पहले ही मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की थी, तभी से एलजेपी के विधायक और जेडीयू की नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखना है कि विधायक अपनी पार्टी को क्या जवाब देते हैं और पार्टी उनके जवाब से कितना संतुष्ट होती है.


यह भी पढ़ें-


पुलिस की कार्रवाई पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विधानसभा तो अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है