छपरा: बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों सरगर्मी बढ़ गई है. शुक्रवार का दिन राजनीतिक उथल-पुथल से भरा रहा. एक ओर जहां लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने जीतन राम मांझी से मुलाकात कर सबको चौंका दिया. वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात कर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है.
बंद कमरे में काफी देर तक की बातचीत
पिता शहाबुद्दीन के चालीसवें के बाद पहली बार सीवान के प्रतापपुर से निकले ओसामा सीधे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मिलने उनके छपरा के मशरख स्थित घर पहुंचे. दुआ-सलाम के बाद दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत होने की जानकारी मिली है. पिता के निधन के बाद ओसामा के आरजेडी नेता से मिलने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. सभी तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बिहार के सियासी गलियारे में कई तरह की बातें तैरने लगीं हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही प्रभुनाथ सिंह के बेटे और पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने ओसामा से उनके घर में मुलाकात की थी. उस समय भी दोनों के बीच काफी देर तक बातें हुईं थीं.
पूर्व विधायक ने कही थी ये बात
ओसामा से मुलाकात बाद पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा था कि दोनों के बीच पारिवारिक संबंध है. पारिवारिक संबंध होने के कारण ओसामा और उनके परिजनों से मुलाकात की है. रणधीर सिंह ने ओसामा को धैर्य रखने की नसीहत देते हुए दिवंगत नेता शहाबुद्दीन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की बात कही थी. बता दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद सभी की नजर उनके परिवार पर टिकी हुई है. सभी इस इंतजार में हैं कि परिवार वाले शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए क्या फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें -
In Pics: तेजस्वी ने शेयर की पिता लालू यादव के जन्मदिन की तस्वीर, शुभकामनाओं के लिए कहा 'थैंक्यू'
Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 566 नए मामले, इन जिलों में 10 से भी कम एक्टिव मरीज