पटना: बिहार में एनडीए में क्या बगावत होने वाली है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राज्यपाल कोटे से विधान पार्षदों के मनोनयन के बाद एनडीए घटक दल हम ने एनडीए गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने एमएलसी मनोनय को लेकर ने सवाल उठाए हैं. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिना सहयोगियों से पूछे ये फ़ैसला लिया गया है. हमारे कार्यकर्ताओं में इस फ़ैसले से भारी आक्रोश है. ऐसे में सबकी नज़र जीतन राम मांझी पर है और जल्द ही कोई बड़ा फ़ैसला होगा.


बातचीत कर लेना चाहिए था फैसला 


दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार विधान परिषद के लिए जिन 12 सदस्यों का मनोनयन हुआ है, वह एनडीए से राय मशविरा करके नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने कैबिनेट के माध्यम से जरूर अधिकृत कर दिया था, लेकिन सहयोगी दलों से बातचीत कर लेना चाहिए था कि आप करने क्या जा रहे हैं.


पार्टी प्रवक्ता ने कहा, " ना ही आपने हम से बात की और ना ही वीआईपी से. बस अपने फैसले को सभी पर थोप दिया. इस बात से हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी अक्रोश है. हमें लगता है कि हम ऐसे मोड़ पर आ कर खड़े हो गए हैं, जहां हमें कड़ा डिसीजन लेना होगा. यह कहीं से सही नहीं है. हम गठबंधन का अंग हैं और हमसे बातचीत करना चाहिए था. फैसला थोप कर सही नहीं किया गया है."


एमएलसी पद पर राज्यपाल फागू चौहान ने किया मनोनीत


गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनने वाले 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया है. कल ही कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाए जाने वाले नेताओं का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके बाद लिस्ट सौंपी गई और आज राज्यपाल ने सभी 12 नेताओं का मनोनयन किया. इन नेताओं में छह जेडीयू और छह बीजेपी के नेता शामिल हैं.


राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजे गए नेताओं में इन नेताओं के नाम शामिल हैं-




  1. अशोक चौधरी-मंत्री ,जेडीयू

  2.  जनक राम- मंत्री, बीजेपी

  3. उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू

  4. राम वचन राय,जेडीयू

  5. संजय कुमार सिंह, जेडीयू

  6. ललन कुमार सर्राफ, जेडीयू

  7.  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीजेपी

  8. संजय सिंह, जेडीयू

  9.  देवेश कुमार, बीजेपी

  10.  प्रमोद कुमार , बीजेपी

  11. घनश्याम ठाकुर, बीजेपी

  12.  निवेदिता सिंह, बीजेपी


यह भी पढ़ें -

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा समेत BJP-JDU के 12 नेता बने MLC, राज्यपाल ने किया मनोनीत

सदन में CM नीतीश के मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ की 'बदतमीजी', कहा- 'ज्यादा व्याकुल मत होइए'