पटना: बिहार में इसी साल पंचायत चुनाव होना है. अप्रैल महीने के अंत में चुनाव के लिए अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी थी. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने फिलहाल 15 दिनों के लिए इस फैलसे को टाल दिया है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव स्थगित करने के मूड में है? 


प्रस्ताव भेजने की चल रही थी कार्रवाई


दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें कहा गया, " बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग बिहार की ओर से अप्रैल महीने के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई चल रही थी. इसी बीच भारत और बिहार राज्य में कोरोना महामारी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की सूचना मिल रही है. इसके बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का क्रियान्वयन सामान्य प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है."


समीक्षा कर लिया जाएगा निर्णय


निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, " जिला प्रशासन पूरी तरह से आम जनों का कोविड से सुरक्षा करने में व्यस्त है, जो एक अनिवार्य सेवा है. इस महामारी से आयोग कार्यालय के साथ-साथ विभागों और अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिली है. ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ओर से पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों के बाद परिस्थितियों की समीक्षा कर निर्णय लेने का फैसला लिया गया है. "


गौरतलब है कि कल से पंचायत चुनाव के बाबत ट्रेनिंग देने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन होना है. ये कार्यक्रम 22-24 अप्रैल तक चलेगा. 22 को पटना, सारण और कोसी प्रमंडल, 23 को तिरहुत, दरभंगा, पूर्णिया प्रमंडल और 24 को मगध, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.


यह भी पढ़ें -


कोरोना मरीजों की मदद के लिए RJD ने बनाई डॉक्टरों की टीम, तेजस्वी यादव ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर


CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार