पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राज्यसभा जाने की चर्चा ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा रखा है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता के नेता भी रोजाना इस मुद्दे पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ने खुद पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पता नहीं इस तरह की खबरें मीडिया में कहां से छप जाती हैं. यह सब खबर देखकर हम खुद आश्चर्य चकित हैं. बातचीत के दौरान पूरे मामले पर उन्होंने गोल मोल जवाब दिया. लेकिन राज्यसभा जाने की अटकलों को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोले.
चुनाव प्रचार करने जाएंगे बोचहां
एमएलसी चुनाव के लिए वोट डालने पटना सदर प्रखंड मुख्यालय में आए नीतीश कुमार ने मतदान के बाद कहा कि सूची में उनका नाम था, इसलिए वो आए हैं. सभी को वोट देना चाहिए. उम्मीद है की जनता हम लोगों को जिताएगी. चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बोचहां में विधानसभा उपचुनाव है. 10 तारीख को वे वहां प्रचार करने जा रहे हैं. वहां वे बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.
नीतीश कुमार ने खुद कही थी ये बात
बता दें बिहार विधानसभा में अपने कक्ष में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की इच्छा व्यक्त की थी. इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश राज्यसभा जा सकते हैं. उप राष्ट्रपति बन सकते हैं. लेकिन आज पूरे मामले पर नीतीश ने गोल-मोल जवाब दिया. सीधा जवाब देने से बचते नजर आए. ऐसे में ये स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री फिलहाल अपने पत्ते खोलने के मूड में नहीं है.
यह भी पढ़ें -