पटना: ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शनिवार को क्रिकेट जगत (Cricket) में एक नया इतिहास रच दिया है. ईशान ने वनडे मैच (Cricket One Day Match) में 131 बॉल पर 210 रनों की धुआंधार पारी खेल सबसे तेज दोहरा शतक (Ishaan Kishan Double Century) अपने नाम ये रिकार्ड कर लिया है, जिससे बिहार वासी बहुत खुश हैं. वहीं, पटना में रहने वाले ईशान के माता सुचित्रा सिंह और पिता प्रणव कुमार पांडे काफी खुश दिखे. एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे थे. वहीं, इस उपलब्धि पर ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि मैं 50 रनों तक मैच नहीं देख रही थी, लेकिन वह लगातार जब रन बनाता रहा तो, मैं काम छोड़कर टीवी के पास बैठ गई. उसका चौका और  छक्का देखकर मैं काफी खुश हो रही थी.


 'ईशान शुरू से रहा है मेहनती'


सुचित्रा सिंह ने कहा कि ईशान पर हमेशा से विश्वास रहा है. ईशान शुरू से ही बहुत मेहनती रहा है. उसकी मेहनत देखकर हमेशा से लगता था कि वो बहुत अच्छा करेगा. हम लोग का आशीर्वाद उसके लिए हमेशा रहा है. वहीं, ईशान के धुआंधार पारी पर उसके पिता प्रणव कुमार पांडे ने बताया कि ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली, ये बीसीसीआई का मामला था. ईशान आज बढ़िया प्रदर्शन किया है, उससे हम लोग ही नहीं पूरा देश खुश है.


मुख्यमंत्री ने ईशान को दी बधाई


वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा कि ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर पहुँचाया है. ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे.


ईशान ने 126 बॉल में ही 200 रन किया पूरा


बता दें कि ईशान किशन ने शनिवार को वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक मार कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ईशान 131 बॉल में 210 रन बनाकर आउट हो गया, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल हैं. ईशान किशन ने 126 बॉल में ही 200 रन पूरा कर लिया था, जिसमें 23 चौके और 9 छक्के लगाए थे. ईशान किशन देश के चौथे और विश्व के छठे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: नवादा में ईशान किशन के घर में जश्न का माहौल, ODI में लगाया दोहरा शतक, दादी और दीदी ने कही ये बात