Bihar Teacher Transfer Posting: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का मुद्दा मंगलवार (04 मार्च) को सदन में गूंजा. बखरी से विधायक सूर्यकांत पासवान ने सवाल किया कि सरकार एक लाख 90 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर कब करेगी? विशेष परिस्थिति में शिक्षकों ने आवेदन दिया था. सरकार कब तक शिक्षकों को अपने गृह जिले में स्थानांतरण करने का विचार रखती है. इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया.


सुनील कुमार ने कहा कि जो शिक्षक-शिक्षिका गंभीर रूप से बीमार थे, कैंसर की बीमारी थी हम लोगों ने वैसे करीब 40 शिक्षकों की पोस्टिंग उनके मनचाहे जगह पर कर दी है. जो एक लाख 90 हजार की बात है उससे ज्यादा आवेदन आए हैं. अगले दो महीने में स्क्रूटनी करके निश्चित रूप से जो जिस जिले में जाने के लिए इच्छुक हैं हम लोग कर देंगे. 


करीब-करीब तैयार हो गया है सॉफ्टवेयर


मनचाहे ट्रांसफर को लेकर सुनील कुमार ने कहा कि निर्भर करता है कि उस स्कूल में कितनी वैकेंसी है. इसलिए हम लोगों ने शिक्षकों से पोस्टिंग के लिए 10 जगह ऑप्शन में मांगा है. पोस्टिंग के लिए जिला बता दें ताकि उसी के अनुरूप हम लोग पोस्टिंग कर दें. इसका सॉफ्टवेयर करीब-करीब तैयार हो गया है.


विधायक सूर्यकांत पासवान ने दोबारा सवाल किया कि हमने विद्यालय कहा है और आप अनुमंडल कह रहे हैं. हम विद्यालय की मांग कर रहे हैं कि किस विद्यालय में आप पोस्टिंग करेंगे? क्योंकि विशेष परिस्थिति में शिक्षकों ने आवेदन किया है. बीमार हैं. साफ-साफ जानकारी मिलनी चाहिए कि जो विद्यालय दिया गया है वहां आप कब तक स्थानांतरण करेंगे?


सुनील कुमार ने जवाब दिया कि जो नीति निर्धारित है उसके तहत सबसे पहले जो शिक्षक-शिक्षिका बीमार थे उनका ट्रांसफर हम लोगों ने कर दिया है. उसी तरह अगर पति-पत्नी भी शिक्षक हैं तो इच्छा अनुसार साथ में पोस्टिंग करेंगे. इसके अलावा जो जिला जिन्होंने मांगा है उसकी पोस्टिंग हम उसी जिले में करेंगे, लेकिन यह भी निर्भर करता है कि वैकेंसी कितनी है. अगर एक स्कूल में 10 वैकेंसी है और 20 लोगों ने आवेदन किया है तो 10 शिक्षकों का होगा. 10 शिक्षकों का ट्रांसफर उन्होंने जो दूसरा ऑप्शन दिया है वहां होगा. इसका सॉफ्टवेयर हम लोगों ने तैयार किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार ने जो बजट पेश किया उसका हिसाब-किताब गड़बड़? रोहिणी आचार्य ने उठाए ये सवाल