पटना: लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित इंडियन क्रॉसवर्ड (Indian Crossword League) लीग के दसवें संस्करण के तीसरे राउंड में मोहसिन अहमद ने पहला स्थान हासिल किया. यह लीग रविवार को आयोजित हुई. मोहसिन अहमद आईआईएम-बैंगलोर (IIM Banglore) के पूर्व छात्र और पूर्व चैंपियन हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर अमेरिकी न्यूजपेपर यूएसए टुडे (US Today) के संपादक एरिक एगार्ड हैं. एरिक ने इस गेम के पिछले राउंड में टॉप किया था. 


ग्रैंड फिनाले से पहले गेम के छह और राउंड होंगे


वहीं इस लीग में तीसरा स्थान चेन्नई स्थित एक स्वतंत्र आईटी सलाहकार रामकी कृष्णन ने हासिल की. वह मौजूदा चैंपियन हैं और छह बार प्रतियोगिता में विजय रह चुकी हैं. इसके अलावा मुंबई के कुमारेश के.आर चौथे नंबर पर रहे. इस आयोजन में देश-दुनिया से कई लोग भाग लेते हुए काफी उत्साह के साथ गेम खेलते हैं. बता दें कि क्रॉसवर्ड लीग 2022 के सात और ऑनलाइन साप्ताहिक राउंड्स होंगे जिसमें आज का राउंड भी शामिल है. इस खेल के दौरान 30 प्रतियोगियों को उनके मिले स्कोर के आधार पर 25 दिसंबर 2022 को ऑफलाइन होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए बेंगलुरु बुलाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद आरजेडी नेता श्याम रजक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती


हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन करा सकते निःशुल्क पंजीकरण


क्रॉसवर्ड लीग में प्रतिभागी किसी भी राउंड से हिस्सा ले सकते हैं. इस खेल के लिए हर रविवार को सुबह 11 बजे  से लाइन ओपन होती है जो कि बुधवार की रात 11.59 बजे बंद हो जाती. इसे www.crypticsingh.com पर होस्ट किया जाता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी पूरे लीग के दौरान कभी भी निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते और खेल में हिस्सा ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Ground Report: गोपालगंज में बाढ़ से तबाही का मंजर, सड़कें और घर पानी से हुई लबालब, खोखले निकले प्रशासन के दावे