जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आतंकवादियों से की बिहार पुलिस के जवानों की तुलना, कही ये बात
पप्पू यादव ने कहा कि पहले तो 14 साल की बच्ची के साथ दबंग परिवार के लोगों ने मिलकर गैंग रेप किया, अब बंदूक की नोक पर पीड़ित परिवार को धमका भी रहे हैं. घटना के 24 घंटे बाद तक बच्ची का पता नहीं चला. ये सारा मामला पुलिस की मिलीभगत का नतीजा है.
आरा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार को बिहार के आरा पहुंचे जहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार से मिलने आए पप्पू यादव ने बिहार पुलिस के जवानों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. रेप पीड़िता के परिजन से मिलने के दौरान उन्होंने पुलिस वालों के रवैये की आतंकवादी गतिविधियों से तुलना कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिली भगत से रेप के मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पहले तो 14 साल की बच्ची के साथ दबंग परिवार के लोगों ने मिलकर गैंग रेप किया, अब बंदूक की नोक पर पीड़ित परिवार को धमका भी रहे हैं. घटना के 24 घंटे बाद तक बच्ची का पता नहीं चला. ये सारा मामला पुलिस की मिली भगत का नतीजा है.
वहीं, जिले के अगिआंव में हुए घटना को लेकर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने भोजपुर पुलिस की आतंकवादियों से तुलना की. दरअसल, दो दिन पहले छापेमारी करने गई पुलिस पर एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया गया था, जिसको लेकर पप्पू यादव ने भोजपुर पुलिस को आतंकवादी बताते हुए कहा कि यहां जालियांवाला बाग से भी बदतर स्थिति है.
साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी सभी उचे अधिकारियों से बात हो चुकी है. अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा. जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक मैं ये लड़ाई लड़ता रहूंगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: किसान आंदोलन की अलख जगाने दिल्ली से पटना पहुंचे किसान नेता, कही ये बातें RJD नेता तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में 2021 में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव