Lok Sabha Elections Results: 2024 के लोकसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट मंगलवार (04 जून) को जारी हो जाएगा. इससे पहले इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) और एनडीए (NDA) के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा यह अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने सोमवार (02 जून) को इसको लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस (Congress) का ही कोई प्रधानमंत्री होगा.


जगदानंद सिंह ने सोमवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में यह बयान दिया है. जगदानंद ने सरकार बनाने का दावा तो किया हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बिहार में किन सीटों पर जीत होगी या किस पर हार रहे हैं. उन्होंने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर साफ कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मछली और मटन को लेकर कहा कि विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया.


तेजस्वी ने किया है 295 प्लस सीट का दावा


बता दें कि आरजेडी बिहार में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी ने अपने कोटे से बाद में तीन सीट वीआईपी को दी थी. वहीं कांग्रेस 9 और लेफ्ट ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है. तमाम नेताओं के दावों के बीच कल मंगलवार को तस्वीर साफ हो जाएगी कि लोगों ने किसके पक्ष में मतदान किया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी दावा किया है कि देश भर में इंडिया गठबंधन को 295 प्लस सीटें आएंगी. इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं.


जगदानंद सिंह के अलावा उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सरकार बनाने का दावा किया है. सोनिया गांधी ने सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजों पर जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को जो फाइनल रिजल्ट आएगा वो एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: बिहार में एग्जिट पोल से उलट है दावा, क्या हैं आंकड़े?