Bihar Politics: देश में जहां इंडिया और भारत को लेकर बीजेपी और इंडिया गठबंधन में विरोधाभास शुरू हो चुका है और बीजेपी इंडिया शब्द को गुलामी का प्रतीक कह रही है. तो राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने देश को गुलाम बनाने का ठीकरा भाजपा पर मढ़ा है .बुधवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह के कार्यक्रम के दौरान जगदानंद जी ने कहा कि टीका लगाकर घूमने वालों ने ही देश को गुलाम बनाया है.
जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत को गुलाम किसने बनाया जानते हैं आप लोग संघ ने गरीबों को कुचला , संघ ने जादू टोना करना सिखाए ,टीका लगाकर घूमने वाले लोग भारत को गुलाम बनाया है. बीजेपी के जय श्री राम के मुद्दे पर भी जगदानंद सिंह ने हमला बोला और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाएं आप जानती हो हमारे ग्रंथो में महिला का नाम पहले आता है, राम के पहले सीता है ,विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति के प्रतिक मां पार्वती का नाम आता है. लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.
'जमीर, जागीर और धर्म बेच दिया...'
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह जी भारत को गुलाम बनाया था वैसे टीका धारी लोग जो सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए, पद के लिए , राज्य के लिए अपना सब कुछ जमीर से लेकर जागीर और धर्म को बेच दिया .
उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर और नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पुत्र को मुख्यमंत्री बनने के लिए ,कुछ लोग अपने प्रधानमंत्री बनने के लिए नकली जनेऊ , नकली बाइबल पढ़ रहे है .ऐसे लोगों से देश को सावधान रहना होगा और पुत्र के लिए सत्ता के लिए जो अपने धर्म का नहीं हो सका वह इस देश और इस देश के की जनता का और इस संविधान का वह क्या हो सकता है .वह सबको बेच सकता है और जो इस तरह का प्रवचन कर रहे हैं वह सब कुछ बेज चुके हैं.