Tejashwi Yadav Birthday: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज (9 नवंबर) 35 साल के हो गए. इस अवसर पर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में केक काटकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव केवल अपने पार्टी कार्यकर्ता के लिए ही नहीं बिहार के 13 करोड़ जनता के लिए आशा की किरण है और ऐसे नौजवान नेतृत्व को एक लंबी उम्र की कामना पूरा बिहार कर रहा है इसलिए तेजस्वी यादव एक व्यक्ति नहीं है एक ऐसे चरित्र बन गए हैं जो बिहार की जनता के प्रतीक हैं.
समाजवाद के नायक हैं तेजस्वी यादव- जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को एक लंबे समय तक भगवान जिंदा रखें ताकि उनके नेतृत्व में बिहार को लेकर जितनी भी घोषणा हुई है रोजगार, किसान, विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा, रोग ग्रस्त के लिए अच्छा अस्पताल, किसी भी कमी के लिए सुनवाई की जा सके. तेजस्वी यादव के सिवा इस देश में किसी ने ऐसा आश्वासन नहीं किया है. इन पर कार्रवाई भी की गई है. ऐसे नौजवान जो हमारे नेतृत्वकर्ता, समाजवाद के धरोहर, समाजवाद के नायक तेजस्वी यादव का जन्मदिन हम लोगों ने मनाया है.
आरजेडी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
वहीं, इस समारोह के दौरान आरजेडी कार्यालय में जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, पूर्व एमएलसी सुनील सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गया में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया है, वो इन दिनों उपचुनाव को लेकर गया में मौजूद हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 35 साल के हो गए हैं. इसको लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Birthday: हेलीकॉप्टर पर नहीं पेड़ पर कटा तेजस्वी यादव का बर्थडे केक, महिलाओं ने गीत गाकर दी बधाई