पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के गुस्से का शिकार हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पर फूटा है. पटना स्थित पार्टी कार्यलय के बाहर का रास्ता बंद किए जाने को लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में हैं. दरसअल, पार्टी कार्यलय के ठीक सामने वाली सड़क के उस कट को बंद किया जा रहा है, जहां से पार्टी के नेता कार्यलय प्रवेश करते हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जगदानंद भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा कि किसी की हैसियत नहीं है कि वो आरजेडी की राह को रोक लें.


जतना की सुरक्षा सबसे ऊपर


उन्होंने नीतीश कुमार और सत्ता पक्ष से सवाल पूछा है कि केवल आरजेडी कार्यलय के सामने वाले कट को क्यों बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रास्ता बंद करने का मकसद क्या है? अगर ट्रैफिक के मकसद से है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. जनता के जीवन की सुरक्षा सबसे ऊपर है. रास्ते की वजह से किसी की जिंदगी खतरे में पड़ जाए वो हम भी पसंद नहीं करेंगे.


जगदानंद सिंह ने पूछा ये सवाल


उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि इस रोड पर तीन बड़ी पार्टियों के दफ्तर हैं और तीनों दफ्तर के सामने छोटे कट हैं. या तो तीनों गलत हैं या तीनों सही हैं. आगे दो बड़े चौराहे हैं आर ब्लाक और आयकर गोलम्बर या तो इससे ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दो या बाकी सब कट प्वाइंट बंद भी कर दो.


आरजेडी को आजमाना बंद करें नीतीश कुमार


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे एतराज इस पर नहीं है कि यहां ये कट प्वाइंट क्यों बंद हो रहा है. मुझे एतराज इस पर है कि ट्रैफिक सेफ्टी के लिए इस तरह के सभी कट प्वाइंट क्यों नहीं बंद हो रहे हैं. अगर ट्रैफिक सेफ्टी नहीं सिर्फ अत्याचार के लिए वो ये चाहते हैं, तो नीतीश कुमार आरजेडी को आजमाना बंद करें.


आरजेडी की राह को रोकने की किसी की हैसियत नहीं


हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये नीतीश कुमार की साजिश है? तब उन्होंने कहा कि किसकी हैसियत है कि आरजेडी के खिलाफ साजिश करे. ये निकम्मे लोग क्या साजिश करेंगे? थर्ड ग्रेड की पार्टी जो कुर्सी पर बैठें हैं. अगर साजिश करना उनकी हैबिट है तो करते रहें. आप लोगों के साथ भी करते होंगे. लेकिन मैं तो साफ कह रहा हूं कि ट्रैफिक सेफ्टी के मद्देनजर अगर कट को बंद कर रहे हैं तो कर लें. लेकिन अगर कोई चाहता है कि आरजेडी की राह को रोक ले तो किसी की हैसियत नहीं है कि आरजेडी की राह को रोक सके.


यह भी पढ़ें -


जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, PMCH में कराया गया इलाज



पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नीतीश कुमार बोले- कम होता तो सबको अच्छा लगता