पटना: आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने सोमवार को दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पहुंचे और वो जगदानंद सिंह के नामांकन का प्रस्तावक बने. जगदानंद सिंह का इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है. उनके अलावा किसी और ने पर्चा नहीं भरा है. इसके अलावा राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी जगदानंद सिंह के प्रस्तावक बने.


इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह हमारे पार्टी के काफी अनुभवी नेता हैं. ये पूर्व में मंत्री भी रहे हैं. सांसद भी रहे हैं और इससे पहले इनके प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान इन्हीं के नेतृत्व में 2020 में हम लोगों ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा. जगदानंद सिंह का पार्टी में बहुत बड़ा योगदान है. तेजस्वी यादव ने कहा कि औपचारिक एलान कल (मंगलवार) किया जाएगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने जगदानन्द सिंह को अध्यक्ष पद पर नामांकन करने को लेकर बधाई दी.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Bank Loot: मुजफ्फरपुर में ICICI से 14 लाख रुपये की लूट, तीन बदमाश बैंक में घुसे थे, ग्राहकों के भी पैसे छीने


सीबीआई और ईडी पर भी दिया जवाब


वहीं दूसरी ओर सीबीआई की ओर से जमानत रद्द करने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोर्ट का मसला है. कोर्ट में जवाब देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और ईडी को तो हमने पहले भी कह दिया है कि बार-बार जो छापा मारने आते हैं इससे बेहतर होगा कि आप हमारे घर में ही अपना कार्यालय खोल दीजिए.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को डर है कि बिहार में नौकरियां मिलने जा रही है. हम लोग लाखों लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं और बीजेपी ने 8 साल में प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया लेकिन सिर्फ वादा ही रहा. ऐसे में इन्हें डर सता रहा कि बिहार में अगर नौकरी मिलेगा तो जनता उन्हें पूछेगी भी नहीं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मरीजों के वार्ड में कुत्तों का गैंग, काट लिया तो कौन जिम्मेदारी? बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए