पटना: जातीय जनगणना (Caste Based Census) को लेकर जेडीयू (JDU) नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की ओर से दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है. कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश नाटक कर रहे हैं. अगर वे लोकतांत्रिक सिद्धांत और भारत की जनता के साथ हैं, तो बीजेपी (BJP) से अलग होकर दिखाएं. वहीं, अगर वे ऐसा नहीं कर सकते हैं तो नाटक करना बंद करें.
मुख्यमंत्री की जीन में अस्थिरता
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जीन में है इधर-उधर करना. पीएम मोदी ने जब टेस्ट कराया था, तो उसमें ये बात सामने आई थी. ऐसे में जब आप में स्थिरता है ही नहीं, तो आपकी परवाह कौन करता है. जगदानंद सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग सभी पार्टियां कर रही हैं. 1931 के बाद जातीय जनगणना अब तक नहीं हुई है. जनगणना हो जाने से जनता की आर्थिक स्थिति का पता चलेगा.
बीजेपी ने कुशवाहा को दी नसीहत
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देश में जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है. राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना करा सकती है. जातीय जनगणना कराने के लिए राज्य सरकार स्वतंत्र है. मुख्यमंत्री ने भी जातीय जनगणना कराने की बात कही है. फिर उपेंद्र कुशवाहा को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
आरजेडी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने जगदानंद सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी को इस मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है. लालू यादव यूपीए के शासनकाल में पावरफुल मंत्री रहे थे. महागठबंधन के एक बड़े अंग थे. फिर उन्होंने क्यों नहीं जातीय जनगणना करा दिया. अब वह सरकार में नहीं है तो इस तरह की बातें कर रहे हैं. ये उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें -