Exclusive: पूर्व विधायकों के निष्कासन पर बोले जगदानंद सिंह- पार्टी कोई धर्मशाला नहीं, अनुशासन में रहें सभी
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि पार्टी का सदस्य बाहर जाए. लेकिन पार्टी में रहकर अनुशासनहीनता के साथ अराजकता फैलाने का जो काम करते हैं, उनके खिलाफ निर्णय लेना मजबूरी हो जाती है.
पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) से पहले आरजेडी (RJD) ने बागी नेताओं पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. चुनाव में पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटे पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) और महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) को पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. दोनों पूर्व विधायकों पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जब एबीपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से बात की तो उन्होंने कई खुलासे किए.
इस वजह से पार्टी ने लिया बड़ा निर्णय
जगदानंद सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में पार्टी ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी अधिकृत कर दिए हैं. पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कोई भी पार्टी में रह कर चुनाव लड़ने या विरोध करने का काम करेंगे, तो उसे पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. पार्टी धर्मशाला नहीं है कि पार्टी में रहकर कोई कुछ भी कर सकता है. निष्कासित किए गए दोनों पूर्व विधायक भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं, जिसके बाद पार्टी को इतना बड़ा निर्णय लेना पड़ा है.
Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात
आरजेडी (RJD) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि पार्टी का सदस्य बाहर जाए. लेकिन पार्टी में रहकर अनुशासनहीनता के साथ अराजकता फैलाने का जो काम करते हैं, उनके खिलाफ पार्टी निर्णय लेने पर मजबूर हो जाती है. सभी के सहयोग से पार्टी चलती है. लेकिन पार्टी के जो नियम और प्रावधान है, उसके खिलाफ पूर्व विधायक ही नहीं कोई मंत्री या कोई बड़े पद के नेता भी काम करेंगे तो उनके खिलाफ भी पार्टी एक्शन ले सकती है.
यह भी पढ़ें -