जगदानंद सिंह ने दोबारा जारी किया लेटर, पार्टी के इन 2 नेताओं को किया OUT, प्रशांत किशोर से जुड़े थे दोनों
Bihar Politics: जगदानंद सिंह ने पत्र जारी कर दोनों नेताओं को लेकर लिखा है कि आप दल के अनुशासन के विपरित जन सुराज संगठन से जुड़कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं. इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.
Prashant Kishor News: बिहार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरजेडी को टेंशन दे दी है. आरजेडी के कई नेता लगातार जन सुराज अभियान से जुड़ रहे हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी कर पार्टी के नेताओं से जन सुराज में नहीं जुड़ने की अपील की थी. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही थी. हालांकि जगदानंद सिंह के इस पत्र का कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. अब खबर है कि पार्टी के दो नेता जो जन सुराज से जुड़े थे उन्हें जगदानंद सिंह ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
किन दो नेताओं को किया गया बाहर?
भागलपुर के आरजेडी नेता अजीत यादव आरजेडी छोड़कर जन सुराज से जुड़ चुके हैं. वे भागलपुर में आरजेडी के जिला प्रवक्ता थे और इसके पहले आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ से भी जुड़े रहे हैं. इसके अलावा आरजेडी की नेता आशा जायसवाल भी आरजेडी छोड़कर जन सुराज से जुड़ गई हैं. आशा जायसवाल आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष और सुल्तानगंज से दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं.
इन नेताओं के जन सुराज से जुड़ने का असर राजद आलाकमान पर भी दिखने लगा है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र लिखकर इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस पत्र को बीते मंगलवार (16 जुलाई) को जारी किया गया है जो अब सामने आया है.
धूमिल हो रही है पार्टी की छवि: जगदानंद सिंह
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबध में भागलपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में दोनों नेताओं को लेकर उन्होंने लिखा है कि आप दल के अनुशासन के विपरित जन सुराज संगठन से जुड़कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं. इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Father Killed: हत्या से 5 दिन पहले भी जीतन सहनी के घर में घुसे थे बदमाश, सामने आया CCTV फुटेज