मौज मस्ती के लिए खुद के अपहरण का नाटक कर रहे थे दो किशोर, पुलिस ने किया बरामद
खुद के अपहरण का नाटक करने वाले दो किशोरों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. फिल्मी पटकथा के आधार पर खुद के अपहरण का स्वांग रचने वाले दोनो किशोर इंटर के छात्र हैं.
जहानाबाद : दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने की चाहत में खुद के अपहरण का नाटक करने वाले दो किशोरों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. फिल्मी पटकथा के आधार पर खुद के अपहरण का स्वांग रचने वाले दोनो किशोर इंटर के छात्र हैं.
जानकारी के अनुसार दोनो इंटर के छात्र 23 जनवरी को खुद हीं घर से भागकर नंबर बदल बदल कर अपने परिजनों से मैसेज कर फिरौती के रूप में 95 हज़ार रुपए की मांग कर रहे थे. दुबारा 70 हजार रुपये की मांग करने पर परिजन राजी हो गए और पैसा देने के लिए भी तैयार हो गए, लेकिन पुलिस ने पैसा देने से मना कर दिया.
परिजनों द्वारा घोसी थाने में फिरौती के लिए हुए अपहरण की सूचना पर पुलिस ने फिरौती के लिए मैसेज किए जाने वाले फोन को ट्रेस कर दोनों किशोर को पटना के महावीर मंदिर के निकट से बरामद किया. दोनों किशोर फिरौती की रकम लेकर मुंबई भागने की फिराक में थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बरामद कर इनके परिजनों को सौंप राहत की सांस ली है.
इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि भागने वाले दोनों छात्र रिश्ते में चाचा भतीजा हैं.दोनों घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि अपने अपहरण का स्वांग रच कर यह दोनों छात्र लगातार ठिकाना बदल रहे थे. फरार छात्र के पिता सरकारी स्कूल में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी हैं. पुलिस ने अपहरण के नाटक का पर्दाफाश कर इस घटना का पटाक्षेप कर लिया है. फिलहाल इस उद्भेदन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.