Lok Sabha Election 2024: जय प्रकाश यादव RJD से बांका सीट के होंगे प्रत्याशी, बेगूसराय से कन्हैया का पत्ता साफ
Mahagathabandhan Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन सीटों को लेकर रुख स्पष्ट करने लगा है. आरजेडी ने बांका सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की तो सीपीआई ने बेगूसराय सीट पर नाम की घोषणा की है.

Bihar Lok Sabha Seat: बिहार की सीटों को लेकर महागठबंधन में रुख स्पष्ट होने लगा है. जय प्रकाश यादव आरजेडी से बांका सीट के प्रत्याशी होंगे. वहीं, बेगूसराय सीट से सीपीआई चुनाव लड़ेगी. बेगूसराय से कॉमरेड अवधेश कुमार राय उम्मीदवार होंगे. इसका एलान डी राजा ने किया. बता दें कि बेगूसराय सीट से पिछले चुनाव में सीपीआई के टिकट से कन्हैया कुमार चुनाव में उतरे थे, लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह से चुनाव में हार गए थे. हालांकि बाद में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे चर्चा थी कि यह सीट कांग्रेस को मिल सकती है और बेगूसराय से वो उम्मीदवार हो सकते हैं.
जय प्रकाश यादव पर आरजेडी ने जताया भरोसा
बांका लोकसभा सीट से साल 2019 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी ने जीता दर्ज की थी. जेडीयू के गिरिधारी यादव ने 477,788 वोट पाकर जीत हासिल की थी. आरजेडी के जय प्रकाश नारायण यादव 277,256 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं, इस बार भी इस सीट से आरजेडी ने जय प्रकाश यादव पर भरोसा जताया है.
सीपीआई दो सीटों की कर रही है मांग
वहीं, सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में हम तेजस्वी और लालू यादव के साथ हैं और हम सब यूनाइटेड है. हमारी बात चल रही है. सीपीआई बेगूसराय लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी और हम एक सीट और चाहते हैं, लेकिन ये फाइनल है कि बेगूसराय सीपीआई की सीट है. हमारी पार्टी 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल है. 2024 का इलेक्शन देश के लिए बहुत क्रिटिकल है. हमारा संविधान अगर खत्म हो जाएगा तो हमारी आजादी खत्म हो जाएगी और यही बीजेपी और आरएसस चाहती है. हम लोग 'इंडिया' गठबंधन के साथ और हमारा मोटिव है कि देश से बीजेपी को हटाना.
ये भी पढे़ं: सारण से टिकट मिलने की खबर के बीच आया रोहिणी आचार्य का बयान, जानिए क्या कुछ कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

