पटना: ऑडियो वायरल और प्रतिबंधित हथियार घर में रखने में मामले में जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह कोरोना काल में गुरुवार को पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. वहीं इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.


तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री


अंनत सिंह ने कहा, "अभी कोर्ट में पेशी होना बंद है, लेकिन मुझे रोज मोबाइल पर गवाही देने बोला जा रहा, ऐसा कोई नियम नहीं है." वहीं इस दौरान विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव के सीट से मैदान में उतरूंगा. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे या यूं कह लीजिए हो चुके हैं, मेरा उन्हें पूरी तरह से समर्थन है.


सरकार के इशारे पर हो रहा ऐसा


इधर, जेल में खाने पीने की दिक्कत के संबंध में कहा कि वो तो रोज का हो गया है अब क्योंकि सरकार ही विरोधी है. उनके इशारे पर मेरे साथ ऐसा हो रहा है. बता दें कि ऐसी सूचना मिल रही है कि जेल में बंद अनंत सिंह खराब खाना मिलने के विरोध में पिछले दो दिन से खाना नहीं खा रहे हैं.


इन मामलों में काट रहे हैं सजा


बता दें कि अंनत सिंह के बाढ़ स्थित पैतृक घर से एके-47 मिलने और हत्या की साजिश रचने के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है, जहां से उन्हें पेशी के लिए गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट लाया गया था. हालांकि हथियार मामले में अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने उन्हें बेकसूर बताते हुए मुंगेर सांसद ललन सिंह पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें-


बिहार में चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफा