गोपालगंज: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) गुरुवार को गोपालगंज में पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. आतंकवादियों (Terrorists) के खिलाफ सेना की कार्रवाई की जानकारी देते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के अंदर 188 आतंकियों का एनकाउंटर (Encounter) हुआ. इसमें 47 विदेशी आतंकी शामिल हैं. आतंकवादियों के मारे जाने का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 


टॉप आतंकी संगठनों के कमांडर अब जीवित नहीं- मनोज सिन्हा


मनोज सिन्हा ने कहा कि जितने भी टॉप आतंकी संगठनों के नाम आप जानते हैं, उनका कोई भी कमांडर अब जीवित नहीं बचा है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि पड़ोसी बार-बार घुसपैठ की कोशिश करता है लेकिन हमारी सिक्योरिटी फोर्स उनकी कोशिश को नाकाम कर देती है. देश की सोच में काफी अंतर आया है. पहले जो सरकार हुआ करती थी, वो सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर शांति खरीदने का प्रयास करती थी. अब जो देश में सरकार है और जो प्रशासन जम्मू-कश्मीर में है, वह सरकार शांति खरीदने का नहीं, बल्कि शांति स्थायी रूप से स्थापित करने में विश्वास रखती है. 


'भारत का विरोध क्षम्य नहीं'


उप राज्यपाल ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्स से बेहतर तालमेल की वजह से आतंकवाद पिछले कुछ सालों से नियंत्रण में है. व्यक्तिगत रूप से मेरा विरोध कीजिए, क्षम्य है. लोकतंत्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करिए, ये भी क्षम्य है लेकिन भारत के विरोध में कहने की इजाजत किसी को नहीं है और जो कहेगा उस पर संविधान और कानून के अंतर्गत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.


ये रहे मौजूद


बता दें कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मांझा प्रखंड के दानापुर में एक डेयरी फर्म का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, एमएलसी राजीव कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ मंटू गिरि और कई राजनीतिक दिग्गज सहित अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Bihar Bahubali: क्राइम का बेताज बादशाह, अपराध की दुनिया में सूरजभान ने रखा कदम तो पिता और भाई ने दे दी थी जान