Manoj Sinha: 'पटना विद्रोही नगर है', मनोज सिन्हा ने बिहार पर कही बहुत सारी बातें, बताया जम्मू कश्मीर का 'विकास प्लान'
Manoj Sinha Statement: बिहार पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार की आइडेंटिटी प्राचीन काल से ही बहुत अच्छी रही है.
पटना: राजधानी पटना में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) शनिवार को पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज ग्रैंड ट्रंक रोड इंटेटिव में मैं आया हूं. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया. वहीं, मनोज सिन्हा ने कहा कि प्लासी युद्ध के बाद बिहार का विकास हुआ. पटना के बारे में कहा कि मीर क़ासिम ने लिखा था कि 'पटना विद्रोही नगर है'. बिहार की आइडेंटिटी प्राचीन काल से ही बहुत अच्छी रही है, चाहे वो शिक्षा को लेकर हो या राजतंत्र को लेकर हो बिहार हमेशा आगे रहा है. वहीं, आगे उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर कई बातें कही.
अब बिहार विकास के तरफ बढ़ रहा है- मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा ने कहा कि एक समय था जब लोग बिहार की आइडेंटिटी बताने से डरते थे. मैं मानता हूं कि कई दशकों तक बिहार अपनी विकास में खुद बाधा बनकर रहा था, लेकिन अब बिहार विकास की तरफ बढ़ रहा है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से बिहार में बदलाव लाने की जरूरत है. बिहार के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और बिहार विकास भी कर रहा है. भारत के लिए आर्थिक और सामाजिक तौर पर बिहार को आगे आना होगा. इस महीने बिहार का बजट आया, बिहार का आर्थिक वृद्धि दर 10.4 है जोकि बहुत अच्छा है.
'बिहार को इंटरप्रेन्योर में भी आगे आना होगा'
उपराज्यपाल ने कहा कि यह सच है कि एक वक्त बिहार शिक्षा का प्रमुख केंद्र था चाहे वो विक्रमशिला हो या नालंदा हो, लेकिन अब इसमें कमी आई है, बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में केवल सरकार हीं नहीं लोगों को आगे आना होगा. यह भी सच है कि बिहार से एक समय में सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर होते थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है, अब बिहार को इंटरप्रेन्योर में भी आगे आना होगा. जब पहली पांच वर्षीय योजना बनी थी तो बिहार को बहुत पैसे दिए गए थे और अन्य राज्य को कहा जाता था कि बिहार से सीखें.
जम्मू कश्मीर पर कही बड़ी बात
वहीं, सिन्हा ने आगे कहा कि जब दूसरा 5 वर्षीय योजना बनी तो बिहार को बहुत कुछ मिला और बिहार पूरे देश को आगे बढ़ा रहा था जब बिहार में आईओसीएल, रिफाइनरी जैसे कई चीजें बिहार को मिली. वर्तमान में 72 लाख हेक्टेयर एरिया में किसान खेती करते हैं. अगर ये खेती को और अच्छे से किया जाए तो बिहार और आगे बढ़ सकता है. बिहार को स्टार्टअप की जरूरत है. आर्टिकल 122 जम्मू कश्मीर से हटने के बाद जम्मू कश्मीर का विकास हुआ है. आने वाले चार साल में पंजाब और हरियाणा से जम्मू कश्मीर आगे होगा. हमने जम्मू कश्मीर के लिए ऐसा प्लान बनाया है.
मनोज सिन्हा ने बताई इंडस्ट्रियल पॉलिसी
मनोज सिन्हा ने कहा कि बिहार में अब उद्योग आ रहा है और बिहार विकास की तरफ बढ़ रहा है. जम्मू कश्मीर में हमने इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई तो हमारे गृह मंत्री ने बहुत साथ दिया. जो पॉलिसी हमने बनाई उसको जमीन पर लागू भी किया. बिहार ने जो कुछ गवाया है अब उसकी भरपाई बहुत जरूरी है. बिहार अब इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में भी आगे जा रहा है. जम्मू में 4 महीने पहले हमने बीपीओ का उद्घाटन किया और वहां पर अभी 1500 लोग काम करते हैं हमने जिस बीपीओ की शुरुआत की वैसा नोएडा में भी नहीं है.