जमुई में रेलवे ट्रैक से महज 500 मीटर की दूरी पर मिला 45 किलो बारूद, जवानों को मिली थी ये सूचना
Jamui News: जमुई में एसएसीबी के जवानों को 45 किलो बारूद बरामद हुआ था, जिसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. अगर विस्फोट के लिए बारूद उपयोग होता तो बड़ी घटना की शक्ल अख्तियार करता.

Bihar News: बिहार के जमुई में सशस्त्र सुरक्षा बल को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. एसएसबी के जवानों ने सिमुलतला थानाक्षेत्र के घोरपारन जंगल से 45 किलोग्राम सफेद रंग का बारूद बरामद किया है. बम निरोधक दस्ते की टीम ने बारूद को जंगल में ही नष्ट कर दिया.
एसएसबी के जवानों को दो दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कही बारूद छुपा हुआ है. कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बीते दो दिनों से लगातार बारूद की तलाश में जुटी रही. मंगलवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट के करीब जंगल में रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में बारूद बरामद हुआ. एसएसबी जवानों के साथ मौजूद खोजी कुत्तों की मदद से बारूद को खोज निकाला गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
बारूद को जलाकर किया नष्ट
सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद बम निरोधक दल और एसटीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. बम निरोधक दल ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बारूद को जला दिया. बारूद जब तक जलकर नष्ट नहीं हो गया तबतक मीडिया कर्मियों को उस क्षेत्र से दूर रखा गया.
अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है बारूद
थानाध्यक्ष ने बताया कि बारूद का सैंपल सुरक्षित रख लिया गया है सफेद रंग का बारूद है तो संभवत अमोनियम नाइट्रेट है. कौन सा बारूद है इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. विश्वस्त सूत्र बताते है कि जितनी मात्रा में बारूद बरामद हुआ अगर विस्फोट के लिए उपयोग होता तो बड़ी घटना की शक्ल अख्तियार करता.
जमुई में रेल लाइन काटने का प्रयास
कुछ दिन पहले ही जमुई जिले से झाझा जसीडीह रेलखंड के रानीकुरा गांव के पास से रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाने का मामला भी सामने आया था. रेलवे लाइन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था. जब असामाजिक तत्व रेलवे लाइन को काटने में सफल नहीं हुए तो ट्रैक को आधा कटा हुआ ही छोड़ दिया. स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिलने के बाद रेल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले JDU को किस बात का सताया डर! कहा- ‘बड़ा-छोटा भाई जैसा राजनीति में…’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
