Jamui News: '11 लाख दो नहीं तो जान से मारे जाओगे', जमुई में शिक्षक परिवार को नक्सलियों ने दी धमकी
Naxalites Demands for Money in Jamui: संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख रुपये मांगे गए हैं. मामला खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है.
जमुई: नक्सलियों ने एक शिक्षक के घर पर पर्चा चिपका कर उससे 11 लाख रुपये लेवी की मांग की है. पैसा नहीं चुकाने पर नक्सलियों ने शिक्षक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. इस धमकी के बाद शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. धर्मपुर निवासी राजकुमार राम के घर बीते सात दिसंबर को पर्चा चिपकाया गया था.
पर्चा में उसके पुत्र शिक्षक धर्मेंद्र राम से 11 लाख रुपये की मांग की गई है. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख रुपये मांगे गए हैं. नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है. धमकी भरे पर्चा पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जमुई मुंगेर बांका भागलपुर जोनल कमेटी छपा हुआ है. नक्सली संगठन का पर्चा मिलने के बाद राजकुमार राम का पूरा परिवार दहशत में है. इसको लेकर खैरा थाने में आवेदन दिया गया है.
पर्चा चिपकाने के बाद आ रहे हैं फोन
राजकुमार राम ने बताया कि सात दिसंबर की सुबह जब वह सो कर उठे तब देखा कि घर के दरवाजे पर लाल सलाम लिखा हुआ एक पर्चा चिपका हुआ था. राजकुमार ने बताया कि नक्सली द्वारा चिपकाए गए पर्चे की जानकारी एसपी को भी दी है. पर्चा चिपकाए जाने के बाद उसके परिवार के नंबर पर लेवी के लिए लगातार धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं.
राजकुमार राम ने बताया कि उनका पुत्र धर्मेंद्र कुमार जोशी महादेव सिमरिया में शिक्षक है. उसके फोन पर भी एक कॉल आया और पैसे की मांग की गई. रविवार को नक्सलियों ने फोन पर अल्टीमेटम दिया और पैसे की मांग करने लगे. उन लोगों के द्वारा उनकी दुकान में आग भी लगा दी गई है. खैरा थाना इंचार्ज सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में स्कूल के कमरे से मिला छात्रा का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक