जमुई: बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. एक बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पारिवारिक विवाद में हत्या कर दी. मंगलवार (6 फरवरी) को पुलिस ने इसका खुलासा किया है. शनिवार को टोटो चालक के शव को नरियाना पुल के नीचे से बरामद किया गया था. टोटो चालक की पहचान सोना थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी कारू साह के रूप में की गई थी. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ सतीश सुमन ने इस घटना की पूरी जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
शनिवार (3 फरवरी) की दोपहर से ही टोटो चालक गायब था. सोमवार की शाम परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि जमुई कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक एसआईटी बनाई गई थी. एसडीपीओ ने कहा कि तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि टोटो चालक का बेटा सुजीत कुमार ही अपने पिता का हत्यारा है.
दो दोस्तों के साथ दिल्ली से आया था सुजीत
बताया गया कि पिता की हत्या का आरोपित सुजीत कुमार दिल्ली में रहता था. पिता को मारने की साजिश बनाकर वह अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से जमुई आया था. दोनों दोस्तों का नाम मुन्ना कुमार और विशाल कुमार है. सुजीत ने अपने पिता कारू साह को टोटो लेकर घर ले जाने के बहाने बुलाया. इसी दौरान बेटे सुजीत ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर पिता कारू साह की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद से आरोपित सुजीत कुमार के दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार और मलयपुर थानाध्यक्ष पहुंचे थे. क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया था. अब इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: बेगूसराय में मछली व्यवसायी की हत्या, बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूना