जमुई: कहते हैं कि प्यार के आगे सब फीका है. बिहार के जमुई में बीते रविवार (03 मार्च) को एक प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे से लिपट गए. पुलिस थाना चलने के लिए कहती रही, लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग होने के लिए तैयारी नहीं थे. लड़की के परिजन उसे समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. उसका कहना था कि वह हर हाल में प्रेमी उमेश के साथ ही रहेगी.


प्रेमी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के धुनियांमारन गांव के उमेश यादव के रूप में की गई है. वहीं प्रेमिका बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की रहने वाली है. लड़की की शादी 11 मार्च को होने वाली थी. घर में कई विधि को संपन्न भी कराया जा चुका था. लड़की के परिजनों के अनुसार लड़की के लिए नौकरी वाला लड़का ढूंढ कर उसकी शादी तय की गई थी. इसके बावजूद वह भाग कर प्रेमी के घर पहुंच गई.






परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत


बताया जाता है कि जब लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी को घर में नहीं देखा तो वे लोग पुलिस के पास पहुंच गए. थानाध्यक्ष को सूचना देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई. इस मामले की गंभीरता से देखते हुए बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया.


पहले तो दोनों थाना आने को तैयार नहीं थे लेकिन पुलिस ने समझाकर प्रेमी जोड़े को लाया. परिजन बेटी को यहां समझाते रहे लेकिन लड़की अपनी बात पर अड़ी थी. देर शाम तक यह ड्रामा चलता रहा.


इस मामले में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची. दोनों को थाना लेकर आई. मामला प्रेम प्रसंग में शादी कर लेने का है. लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. अभी तक किसी भी तरफ से किसी के परिजन ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.


यह भी पढ़ें- मोतिहारी में रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे पटना