Jamui Crime: जमुई में नक्सलियों के पर्चा से इलाके में दहशत, लिखा- 'सुधर जाओ वरना बेमौत मारे जाओगे'
Threatening Letter: जमुई के चकाई प्रखंड क्षेत्र में कई दीवारों पर लाल स्याही से लिखें कई पर्चा चिपकाए गए हैं. इस पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
जमुई: नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव रविवार को होने वाला है. इससे पहले जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों (Naxalites) ने पर्चा चिपकाया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पर्चा पर लिखा है कि 'सुधर जाओ वरना बेमौत मारे जाओगे'. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
कई लोगों को जान से मारने की धमकी
मामला जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के हटिया बाजार का है. मिली जानकारी के अनुसार यहां कई दीवारों पर लाल स्याही से लिखें कई पर्चा चिपकाए गए हैं. इस पर्चे पर कई लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में घूस को लेकर धमकाया भी गया है. इस नक्सली पर्चा में बैंक में दलाली कर रहे दलालों, चौपला और पंचायत के आवास सहायक को चेतावनी दी गई है.
'दलाल को हलाल किया जाएगा'
नक्सलियों के दूसरे पर्चे में मुखिया को सुधारने की बात कहीं गई है. इसको लेकर पर्चे में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के खाते से निकासी करवा के पैसा लेने वाले दलाल को हलाल किया जाएगा. वहीं, पोस्टर को भाकपा माओवादी के हवाले से लिखा गया है.
लोगों में दहशत
नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों में भय का माहौल हो गया है. इसको लेकर लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें कि नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव रविवार को होने वाला है. इससे पहले कई जिलों के प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पहले चरण के लिए शनिवार को प्रचार- प्रसार थम भी गया है. वहीं, इससे पहले जिले में नक्सलियों के धमकी से लोगों में डर व्याप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: ‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम