Jamui Crime: प्रेमिका को ससुराल से भगाकर प्रेमी ने दिया धोखा, शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण, मामला पहुंचा थाना
Bihar News: मामला सोनो थाना क्षेत्र का है. एक विवाहिता अपने प्रेमी के लिए ससुराल से भाग गई थी. प्रेमी अब शादी से मना कर दिया है. वहीं, इस मामसे को लेकर विवाहिता ने पुलिस छाने में शिकायत की है.
![Jamui Crime: प्रेमिका को ससुराल से भगाकर प्रेमी ने दिया धोखा, शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण, मामला पहुंचा थाना Jamui Crime name of marriage young man Molestation abused the married woman in Bihar ann Jamui Crime: प्रेमिका को ससुराल से भगाकर प्रेमी ने दिया धोखा, शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण, मामला पहुंचा थाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/bbb288f3201ed99a5fc23278a4390a121675948691496624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप (Molestation Case in Jamui) लगाई है. पीड़िता ने बुधवार को थाने में इस मामले को लेकर शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी शादी करने की बात कहता था. इस झांसे में वह ससुराल से भागकर प्रेमी के पास पहुंच गई लेकिन प्रेमी यौन शोषण करता रहा. शादी के लिए दबाव बनाई तो उसने भगा दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच में जुट गई है.
घरवालों ने दूसरे जगह कर दी थी शादी
मामला सोनो थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि उसका मनकिशोर मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग चलता था जिससे उसके परिवार वाले नाराज भी थे और उसकी शादी घरवालों ने बांका जिले में कर दी लेकिन प्रेमी मनकिशोर मुर्मू से बात होती रही. कुछ दिन ही ससुराल में रही थी कि प्रेमी मुर्मू उसकी तस्वीर वायरल करने की धमकी देने लगा और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. इस डर से वह ससुराल छोड़कर भाग गई और प्रेमी के पास रहने लगी.
जांच के बाद आरोपित युवक की होगी गिरफ्तारी- पुलिस
दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान प्रेमी शादी के नाम पर यौन शोषण करता रहा. इसके बाद पीड़िता ने शादी करने के लिए दबाई बनाई तो प्रेमी मनकिशोर मुर्मू ने उसे भगा दिया. शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद विवाहिता थाना पहुंची. विवाहिता ने अपने प्रेमी मुर्मू के खिलाफ शिकायत की है. थाने में आवेदन देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले पर महिला थानाध्यक्ष ममता गिरी ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन दिया है. घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)