जमुई: जिले खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मोड़ के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग टीम को सड़क पर जेसीबी लगाकर हमला (Jamui Crime) कर दिया. इस दौरान चारों ओर से वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की गई. इस घटना में स्कार्पियो वाहन का शीशा पूरी तरह से टूट गया. वहीं, इस पत्थरबाजी की घटना में उत्पाद विभाग की टीम बाल-बाल बची. इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नकाबपोश लोगों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए गिद्धेश्वर की ओर गई थी. इस अभियान से लौटने के क्रम में जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी बड़ीबाग चौक के करीब पहुंची. इस दौरान सड़क के बीचों-बीच जेसीबी लगा दिया गया और लगभग छह दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों के द्वारा उत्पाद विभाग की वाहनों को चारों ओर से घेर लिया गया. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. पत्थरबाजी काफी देर तक की गई. इस घटना में विभाग की गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.
शराब और बालू माफिया की संलिप्तता की आशंका
वहीं, इस घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम दहशत में आ गई. किसी तरह से उत्पाद विभाग की टीम घटनास्थल से बचकर भाग निकली. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम थाने पहुंची. थाने में मामले की शिकायत की. वहीं, अभी तक घटना के पीछे की वजह नहीं पता चल सका है. सड़क को जेसीबी से अवरुद्ध कर हमला करने का मामला शराब और बालू माफिया की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. इस घटना में उत्पाद विभाग के सभी कर्मी सुरक्षित हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.