Jamui News: जमुई में मुखिया की भतीजी की शादी में चल गई गोली, नाबालिग लड़की की मौत से मचा हड़कंप
Jamui Crime News: नाबालिग की मौत से गुस्साए लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत करवाया.
जमुई: जमुई के सिकंदरा अंचल थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में सोमवार को मुखिया जया देवी की भतीजी प्रियंका कुमारी की शादी थी जिसकी बारात खैरा थाना क्षेत्र के खड़हुई से आई थी. इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लोग शादी के जश्न में झूम रहे थे. शादी समारोह में शराती और बाराती एक दूसरे से मिल रहे थे.
इसी दौरान समधी मिलन हो रहा था, तभी हथियारों से लैस कुछ युवकों में से एक ने समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी. इस हर्ष फायरिंग में एक गोली रविंद्र राम की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी की सिर में जा लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
गुस्साए लोगों ने जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग किया जाम
बताया जा रहा है कि जमुई में सोमवार की रात मुखिया की भतीजी की शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान नशे में धुत युवक हवा में गोली चला रहा था, उसमें से एक गोली छात्रा के सिर पर जा लगी जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों द्वारा जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के मिर्चा गांव के पास सड़क जाम कर दिया गया. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर सड़क से जाम को हटवाया.
'शराब के नशे में हथियार लेकर नाचते हुए देखा था'
मृतक छात्रा सोनम के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाला मुखिया का ही आदमी था, जो शराब पीकर वहां आया था और हथियार को हाथ में लेकर डांस कर रहा था. सन्नी कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति को शराब पीकर हथियार लेकर नाचते हुए देखा था. गोली चलाने वाले के बारे में पूछे जाने पर बताया कि लड़के को अच्छी तरह पहचानता हूं. जमुई के विट्ठलपुर गांव रहने वाला है. मौत से आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत करवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जमुई के सिकंदरा थाना एसएचओ विजय कुमार से जब हर्ष फायरिंग में छात्रा की मौत बारे में पूछा गया कि क्या एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो एसएचओ सिकंदरा विजय कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे पास कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, क्योंकि छात्रा के परिजनों द्वारा दाह संस्कार करने के बाद वे हमें आवेदन देंगे जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले- बिहार में एक MP नहीं जिता पा रहे, देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे?