जमुई: लोन की रिकवरी करने आए बैंककर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, मंदिर में रचाई शादी
Jamui News: पूरा मामला बिहार के जमुई का है. प्रेमी से शादी करने के बाद महिला ने अपने पहले पति और उसके परिजनों से जान का खतरा बताया है. पढ़िए प्रेम-प्रसंग का ये पूरा मामला.

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक शादीशुदा महिला ने घर से भागकर बैंककर्मी से शादी कर ली है. बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. पिछले पांच महीने से दोनों लुक-छुपकर मिलते थे. दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते मंगलवार (11 फरवरी) की ये पूरी घटना है. जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर विवाहिता महिला ने हिंदूं रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली. बैंककर्मी की पहचान लछुआल थानना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के बेटे पवन कुमार के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान कर्माटांड़ निवासी इंद्रा कुमारी के रूप में हुई है.
महिला ने बैंक से ले रखा था लोन
पवन कुमार फाइनेंस बैंक में काम करता है. विवाहिता महिला इंद्रा कुमारी ने लोन ले रखा था. लोन रिकवरी के लिए पवन अक्सर इंद्रा कुमारी के घर आया-जाया करता था. इसी दौरान इंद्रा कुमारी का दिल पवन पर आ गया और दोनों में मोबाइल कॉल पर घंटों बातें होने लगी. करीब पांच महीने तक दोनों छुप-छुपकर मिलते रहे. चार फरवरी को इंद्रा कुमारी अपने पति को छोड़कर पवन कुमार के साथ फरार हो गई.
बताया जा रहा है कि इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में हुई थी. उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था जिसके कारण बैंककर्मी से उसकी नजदीकी बढ़ती चली गई. आखिर में दोनों ने एक होने का फैसला करते हुए शादी कर ली. शादी के बाद इंद्रा कुमारी ने पूर्व पति और अन्य परिजनों से जान का खतरा बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मीणा और हरियाणा BJP अध्यक्ष को लेकर पार्टी पर खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
