जमुई: बिहार के जमुई में सड़क के किनारे रविवार को चार पहिया वाहन में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा कि मृतक युवक इनोवा कार का ड्राइवर है. गाड़ी अंदर से लॉक थी और ड्राइवर उसमें मरा पड़ा था. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस का कहना है कि शख्स की मौत कार के अंदर दम घुटने से हुई है. हालांकि पुलिस अभी जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना शहर के बाईपास रोड स्थित नीरज होटल के पास की है.


दम घुटने से हुई मौत 


बताया जाता है कि शख्स बंगाल का रहने वाला है और कथित तौर पर उसकी पहचान एक चालक के रूप में की गई है. शनिवार की देर रात कार के अंदर वह सोया हुआ था. सुबह लोगों ने उसे मृत देखा जिसके बाद कयास लगाया जा रहा कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी चालक के परिवार वालों को देने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 


गाड़ी में मच्छर वाली कॉइल जलाकर सोया था


पुलिस का कहना है कि मृतक चालक में कार में मच्छर मारने वाली कॉइल जलाया था और फिर गाड़ी बंद कर के सो गया. धीरे-धीरे कार के अंदर कॉइल का जहरीला धुआं भर गया. कॉइल का धुआं धीरे-धीरे गाड़ी में फ़ैल जाने से शख्स की मौत हो गई. नींद में रहने से कुछ भनक नहीं लग पाई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है.  


यह भी पढ़ें- Bagaha Love Story: प्यार साबित करने के लिए युवती ने दी 'अग्निपरीक्षा', प्रेमी को किया VIDEO कॉल, फिर लड़के ने जो देखा...