जमुई: बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके में एसएसबी और सीआरपीएफ ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. जमुई जिले के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएसबी और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया, जिसमें हार्डकोर नक्सली मंत्रु तूरी ढेर हो गया है. साथ ही पुलिस को इंसास, राइफल समेत कई आपत्तिजनक सामान हाथ लगे हैं.
दरअसल, गुरुवार की सुबह जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में एसएसबी-सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली मारा गया. इस दौरान इंसास, राइफल के अलावा और कई सामग्री बरामद हुए. विरगोडा जंगल में चलाए गए इस सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक नक्सली मंत्रु तूरी की गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात खैरा थाना क्षेत्र के परासी गांव स्थित एसएसबी कैप के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ नक्सली दस्ता हरनी जंगल स्थित विरगोडा कि जंगल में पहुंच कर बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
कुछ और नक्सलियों को गोली लगने की आशंका
सूचना के तुरंत बाद एसएसबी के जवान द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की जाने लगी. इसके बाद एसएसबी जवान ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में हार्डकोर नक्सली मारा गया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को एक इंसास राइफल और कई गोलियों के साथ नक्सली सामग्री बरामद हुआ है. सर्च अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ और नक्सलियों को गोली लगी है.
एबीपी के लिए जमुई से कवि कुमार सिंह की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- Nawada News: बिहार की चौमुखी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गांव वालों के लिए अभिनेता सोनू सूद बन गए भगवान