Jamui News: जमुई में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप, जंगल में उठा ले गए पांच दरिंदे, लड़की की स्थिति गंभीर
सभी युवकों की पहचान हो गई है. राजो चौधरी का पुत्र धारो चौधरी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जमुईः खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही नाबालिग छात्रा से पांच लड़कों ने मिलकर गैंग रेप किया है. लड़की की स्थिति गंभीर है. जमुई सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में पांच में से तीन युवकों को मोकामा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पीड़िता का बयान लेकर आगे मामले की जांच करेगी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजो चौधरी का पुत्र धारो चौधरी जो चाऊमीन बेचने का काम करता है. उसने ही अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद दिन में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी. घटना को लेकर दो पक्षों में तनातनी की स्थिति बनी थी.
इसके पहले भी युवक ने की थी छेड़खानी
इस घटना को लेकर परिजन की ओर से इस बात की भी जानकारी मिली है कि आज से करीब दस दिन पहले भी इन्हीं पांच लड़कों में से एक युवक ने छेड़खानी की थी. तब उसने गलती मान ली थी. इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. लड़की के मामा का कहना है कि उनकी भांजी ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. इसी क्रम में एक लड़का उसे परेशान करता था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का वायरल हुआ 'पब' वाला वीडियो तो बिहार से भी आने लगा रिएक्शन, पढ़ें पप्पू यादव ने क्या कहा
लड़की के माता-पिता ने पहली गलती समझ माफ कर दिया था. अब बुधवार को दोबारा अन्य युवकों के साथ मिलकर इस घटना को उसने अंजाम दिया है. पांच लड़कों ने जबरदस्ती उसे पकड़ा और उसे जंगल की ओर लेकर चले गए. लड़की को बेहोशी की हालत में जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले में जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों को अभी पुलिस हिरासत में रखा गया है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जमुई एसडीपीओ ने कहा कि लड़की खतरे से बाहर है.
(जमुई से कवि कुमार सिंह)
यह भी पढ़ें- बिहार के दूसरे जिलों में भी बनेगा इस्कॉन टेंपल, इससे पहले जानें पटना में बने इस मंदिर की खासियत