Jamui News: इनामी हार्डकोर नक्सली करुणा दी और पिंटू राणा गिरफ्तार, AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिले
Naxalite Arrested in Jamui Bihar: जमुई के पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने गिद्धेश्वर पहाड़ और जंगलों में सर्च अभियान चलाया जिसके बाद ये पकड़े गए.
जमुईः खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर पहाड़ में सर्च अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली करुणा दी और पिंटू राणा को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी शौर्य सुमन ने इसकी जानकारी दी. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा करुणा दी पर 25 लाख और पिंटू राणा पर 15 लाख इनाम था. इस पर बिहार सरकार ने भी 50 हजार का इनाम रखा था. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार एके-47, एसएलआर, एके-47 की 159 और एसएलआर की 88 गोली जब्त की गई है.
बताया जाता है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) करुणा दी और पिंटू राणा का दस्ता अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गया था. इसकी सूचना मिलते ही जमुई के पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने गिद्धेश्वर पहाड़ और जंगलों में सर्च अभियान चलाया. जिला पुलिस बल, एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और कोबरा के द्वारा ऑपरेशन चलाया गया.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav on GST: 'कफन और किताब पर GST लगाकर आटा गील करने जैसा काम, देश के लिए खतरनाक'
बिहार और झारखंड में कई मामले दर्ज
जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के विरुद्ध बिहार और झारखंड में कई कांड दर्ज हैं. अब तक पिंटू राणा के विरुद्ध 72 कांड और करुणा दी के विरुद्ध 33 कांड बिहार एवं झारखंड में दर्ज हैं. कई और भी प्रमुख हार्डकोर नक्सली हैं जो हमारे गिरफ्त से बाहर हैं.
नक्सलियों को होना पड़ा बैकफुट
एसपी ने कहा कि नक्सलियों का मूवमेंट बहुत हद तक कम हो गया था. नक्सलियों के विरुद्ध कोबरा, सीआरपीएफ, एसएसबी और एसटीएफ द्वारा अभियान जारी रहेगा. सर्च अभियान के कारण नक्सलियों के मूवमेंट और खाने-पीने की भी दिक्कत आने लगी, जिसके कारण वे बैकफुट पर चले गए. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि नक्सली कमजोर पड़ गए थे जिसके कारण हमें इतनी बड़ी सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में भीषण हादसा, एक-एक कर आपस में टकराईं तीन गाड़ियां, 5 लोग घायल