जमुई: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 22 मार्च को बिहार-झारखंड के हार्डकोर नक्सली जोनल कमांडर (Naxalite) सुनील मरांडी के संबंध में सूचना मिली थी. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सयुक्त रूप से चरका पत्थर थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस कार्रवाई में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने इस कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और कारतूस की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी जमुई के चकाई थाना के रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी का बिहार-झारखंड के हार्डकोर हथियारबंद नक्सली सुनील मरांडी के नेतृत्व में अपने संगठन विस्तार को लेकर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सलियों का जमावड़ा हुआ है. इसके बाद सोनो थाना के टोला पहाड़ क्षेत्र के कहुआ के घने जंगल में इनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सल द्वारा दो लगाए गए आईईडी बम बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से भारी मात्रा में संवेदनशील गोला, बारूद, हथियार और कारतूस की बरामदगी हुई है, जिसमें एक लोडेड कार्बाइन, 9 एमएम का जिंदा पांच मैगजीन के साथ एक खाली मैगजीन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार नक्सली के पास से 7.62 एमएम का जिंदा 22 कारतूस और एक मैगजीन, तीन डेटोनेटर सहित कई हथियार की बरामदगी हुई है.
सुनील मरांडी पर कई केस दर्ज है
जमुई के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी से पूछताछ में उसने बताया कि वह माओवादी बिहार झारखंड सीमांत पुनर कमेटी का प्रवेश दा द्वारा नवनियुक्त जोनल कमांडर है. एक साथ एकत्र होकर संगठन विस्तार करने की रणनीति तैयार कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वहीं, हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी पर बिहार और झारखंड में कई नक्सल केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: महागठबंधन के मार्च से गायब रही नीतीश कुमार की पार्टी, राहुल गांधी के मामले पर सदन में भी JDU शांत