Jamui News: पति नशीली दवा खिलाकर संबंध बनाता, वीडियो दोस्तों को दिखाता, दहेज पीड़िता पत्नी का आरोप, जेठ की भी नियत खराब
Women Crime: शनिवार को महिला परिजनों के साथ जमुई समाहरणालय पहुंची. वहां जमुई एसपी नहीं मिले तो डीएसपी अभिषेक कुमार से शिकायत की है. पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है.
![Jamui News: पति नशीली दवा खिलाकर संबंध बनाता, वीडियो दोस्तों को दिखाता, दहेज पीड़िता पत्नी का आरोप, जेठ की भी नियत खराब Jamui News: Husband makes Relationship by Feeding Drugs, Shows video to friends Alleging dowry victim wife complains to DSP ann Jamui News: पति नशीली दवा खिलाकर संबंध बनाता, वीडियो दोस्तों को दिखाता, दहेज पीड़िता पत्नी का आरोप, जेठ की भी नियत खराब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/e3e4e1f7d9509f043e715a035d1aa51d1666448806730576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमुई: बिहार के जमुई में एक पति की घटिया करतूत सामने आई है. पति और ससुराल वालों के द्वारा दहेज की तो मांग की ही जा रही थी, लेकिन पति के द्वारा एक घिनौनी हरकत से पत्नी को प्रताड़ित भी किया रहा था. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति उसे नशीला पदार्थ खिलाते. बेहोशी छाने के बाद संबंध बनाते. इस दौरान वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को दिखाता है. ससुराल वाले भी दहेज के लिए मारपीट करते हैं. शनिवार को पत्नी ने डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
जमुई एसपी समाहरणालय पहुंची थी महिला
पत्नी परिजनों के साथ समाहरणालय पहुंची. वहां जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के नहीं रहने पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल पीड़िता सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसे एक बेटा भी है. तीन साल पहले उसकी शादी चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद पति व अन्य ससुराल वालों के द्वारा दहेज में सोने का चैन, अंगूठी और गाड़ी की मांग होने लगी.
चार लाख और 72 इंच का एलसीडी की मांग
अब चार लाख रुपया और 72 इंच का एलईडी टीवी की मांग की जा रही. इस कारण ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही, लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिला. महिला दहेज के लिए काफी समय से प्रताड़ना झेल रही. इसके साथ ही महिला ने कई संगीन आरोप भी लगाए.
पति नशीली दवा देकर बनाता संबंध और वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाता
पीड़िता ने बताया कि उसके पति नशीली दवा खिला कर जबरन शारीरिक संबंध बनाता है. उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को दिखाता है. पत्नी बोली कि मैंने विरोध किया तो मेरे साथ कई बार मारपीट की गई. पत्नी ने आरोप लगाया कि जेठ भी छेड़खानी करता. इस मामले को लेकर जब वह केस करने महिला थाना गई तो वहां भी केस दर्ज नहीं किया गया. उल्टा डेढ़ लाख रुपये लेकर मामले को सुलह करने की बात कही गई. जिस वजह से महिला ने कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ समाहरणालय पहुंची हूं. कहा कि मैंने डीएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पति पर कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इधर, डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा मारपीट और दहेज की मांग को लेकर आवेदन दी गई है. इसके अलावा महिला के जो भी आरोप और शिकायतें हैं उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Gaya News: बिहार का ऐसा स्कूल जहां भीख नहीं मांगने की शर्त पर दी जा रही शिक्षा, एक शिक्षक सिखा रहे बच्चों को कई भाषा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)