Jamui News: जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत पेलवाजन गांव में शुक्रवार को एक सनकी पति ने आपसी विवाद से नाराज होकर पत्नी और पांच माह की मासूम बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद फिर खुद भी तेज धार हथियार से गले पर हमला कर खुदकुशी करने की कोशिश की. मामला जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत ग्राम पैलबाजन पंच पहाड़ी का है.


आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती


सनकी पति के बयान के अनुसार बच्चों को दूध पिलाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ. पति-पत्नी के झगड़े में सनकी पति आपा खोकर सिर्फ अपनी पत्नी की ही नहीं अपितु अपनी 6 माह के मासूम बच्ची का भी गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद वह चाकू से अपना गला काटने की कोशिश की. सनकी पति को गंभीर हालत में सोनो थाना की पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव निवासी नासरीन खातून (26) और उसकी 6 माह की बेटी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी पति की पहचान मोहम्मद ओलायत (30) के रूप में की हुई है. 


आरोपी का आया बयान


गंभीर रूप से घायल आरोपी ओलायत ने बताया कि पहले भी वह अपनी पत्नी को जब भी कोई कार्य करने के लिए कहता था तो वह उसे नहीं करती थी. बच्चे को दूध पिलाने की बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ. इस बात को लेकर मेरी पत्नी ने मुझ पर चाकू से वार किया. इसके बाद उसने उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली और फिर देखभाल करने वाली मां ही नहीं रही तो गुस्से में पांच माह की बच्ची का भी गला दबाकर हत्या कर दी.


क्या कहती है पुलिस?


सोनो थाने के अवर निरीक्षक चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर सनकी युवक ने अपनी पत्नी और बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है जबकि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार ओलायत ने दूसरी शादी की थी. इसके पहले भी शादी की थी, लेकिन सनकी जैसा बर्ताव करने के कारण उसकी पहली पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी.


ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ममता बनर्जी चुप क्यों? मंगल पांडेय ने पूछे सवाल