जमुई: बिहार के जमुई में एक मां अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. तीन बेटों के साथ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया. मंगलवार की सुबह कुएं से शव निकाला गया. घटना चकाई प्रखंड के चंद्र मंडी थाना क्षेत्र की घुटवे पंचायत के गादी धनवे गांव की है. आपसी कलह के कारण महिला अपने तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदी और जान दे दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
महिला गादी धनवे गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी बबीता देवी (35 वर्ष) थी. तीनों बच्चों में एक की उम्र 8 माह, दूसरे बेटे की उम्र दो साल और तीसरे बच्चे की उम्र चार साल थी. बताया जाता है कि सोमवार की रात महिला का घर में पति, सास, ससुर और ननद से किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद वह तनाव में आ गई और वह अपने तीन बेटों के साथ कुएं में कूद गई.
यह भी पढ़ें- GST Rates Hike: खाद्य पदार्थों पर GST बढ़ाने के निर्णय पर क्या बोले सुशील मोदी? कांग्रेस, RJD, TMC को दिया जवाब
क्या कहते हैं आसपास के लोग?
घटना के संबंध में फिलहाल परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है. आसपास के लोगों के मुताबिक महिला का अपने ससुराल वालों से संबंध ठीक नहीं था. घर में कलह की वजह से महिला तनाव में आ गई थी. इसके बाद सोमवार की देर रात उसने ऐसा कदम उठाया. वह घर के नजदीक एक कुएं के पास गई और बच्चों को लेकर कूद गई.
इधर, मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही चंद्र मंडी थाने की पुलिस गांव पहुंची. परिजनों और कुछ लोगों से पूछताछ की. सभी शवों को कुएं से बाहर निकलवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- African Swine Fever: बिहार के इस जिले में सूअरों को मारने का आदेश, खतरे को देख अलर्ट हुआ पशुपालन विभाग