Jamui News: जमुई के चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव में बरगद पेड़ से लटकता हुआ माले कार्यकर्ता का शव रविवार की सुबह बरामद हुआ है. बरामद शव की पहचान बरखुटिया निवासी 36 वर्षीय छोटेलाल मरांडी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया है. वहीं, मृतक के बेटे ने अपने ही मां पर हत्या का आरोप लगाया है.


मृतक के बेटे ने क्या कहा?


मृतक के बेटे राजेश मरांडी ने बताया कि उसके पिताजी शुक्रवार को घर से सुबह 8:00 बजे बरमोरिया जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन वह घर नहीं लौटे. रविवार की सुबह बरमोरिया से किसी ने खबर दी कि छोटेलाल मरांडी को मारकर बरमोरिया कमार टोला के पास बरगद के पेड़ में टांग दिया गया है. हम लोग दौड़े हुए वहां गए तो देखें कि पिता का शव बरगदग पेड़ में फंदा से गमछा बना कर लटका हुआ है. पिताजी और मां में संबंध ठीक नहीं था. अप्रैल 2024 में वह घर से किसी के साथ भाग भी गई थी. इसका आवेदन चीहरा थाने को भी दिया गया था. 


आगे मृतक के बेटे ने कहा कि गांव में कुछ लोगों से भूमि विवाद भी चल रहा है. वे लोग मेरे पिताजी को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. वहीं, उसने थाने में आवेदन देकर मां सहित गांव के पांच लोगों पर योजना बनाकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, बरमोरिया गांव में मौजूद रहने के बादजूद मृतक की पत्नी का घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी आरोपों पर जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में कलयुगी बेटे ने हथौड़े से वार कर मां को मार डाला, भाई और उसकी पत्नी की हालात नाजुक