Jamui News: डैम में डूबने से जमुई में दो बच्चियों की हुई मौत, कर्मा पर्व के लिए दोनों गई थीं फूल तोड़ने
Bihar News: मामला बटिया थाना क्षेत्र का है. मृतक बच्चियों की पहचान मनु हांसदा की 12 वर्षीय पुत्री और नरेश मुर्मू की 12 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
Jamui News: जमुई के बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम में शुक्रवार की शाम को डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई. शुक्रवार को कर्मा पर्व की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चियों की डैम में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक बच्चियों की पहचान मनु हांसदा की 12 वर्षीय पुत्री और नरेश मुर्मू की 12 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची कर्मा पूजा के लिए अपनी सहेलियों के साथ बेलाटांड़ डैम में फूल लेने के लिए गई थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना तब हुई जब जिरुहुरिया गांव की दर्जनों बच्चियां कर्मा पर्व की तैयारियों के लिए फूल तोड़ने घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर बेलाटांड़ के डैम पर गई थीं. कर्मा पर्व के लिए जंगल की ओर से डैम के आसपास से फूल एकत्र किए जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ बच्चियां डैम के अंदर पानी में जाकर फूल तोड़ने का प्रयास कर रही थीं. इसी दौरान दो बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और उनकी डूबने से मौत हो गई.
दोनों बच्ची को पानी में डूबता देख दूसरी बच्चियां दौड़कर गांव आईं और लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलते ग्रामीण आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इधर दोनों बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में कर्मा पर्व की खुशियां मातम में बदल गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन भी हरकत में आया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डैम से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा के लिहाज से डैम के आसपास के इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar IPS Transfer: बिहार में अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी, 9 आईपीएस का हुआ तबादला