जमुई: बिहार के जमुई में मंगलवार को दो कैदी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गए. मामला जमुई कोर्ट परिसर का है. घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस कैदियों की खोजबीन में जुट गई. कोर्ट परिसर में काफी शोर मचा. वहीं काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया.
पेशी के बाद परिसर से हो गए फरार
जमुई सदर थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं उनके दल बल की तत्परता और चाक-चौबंद के कारण कैदी दबोचा गया. बताया गया कि जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी को पुलिस द्वारा पेशी के लिए जमुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में उनको लाया गया था. यहां पेशी के बाद पुलिस कैदी को लेकर वापस लौट रही थी तभी कोर्ट परिसर से ही दोनों कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. बाद में दोनों कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों कैदियों को कोर्ट परिसर में लगाया गया. इमरजेंसी अलार्म बजाया गया जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और खदेड़कर पहले एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा जिसे बाद में खोजबीन के दौरान गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बकरी बनी दो लोगों का काल, कुएं में गिरी तो बचाने गए युवकों की दम घुटने से मौत
दूसरे कैदी को लंबी छानबीन के बाद दबोचा
दोनों कैदी को झाझा जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. दोनों को पेशी के लिए मंगलवार की दोपहर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया था. वहीं पेशी के बाद वापस लौटने के क्रम में कोर्ट परिसर से ही दोनों कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. हालांकि इस मामले में एक अपराधी करण कुमार को पुलिस ने तत्काल में गिरफ्तार कर लिया. काफी मशक्कत के बाद दूसरे आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में युवती को देख सहमे लोग, हाथ में बने थे टैटू... लगी थी मेहंदी, पुलिस पहुंची तो खुला मामला