जमुईः जिला मुख्यालय से करीब चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर आंजन नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है. दोनों को डूबता देख नदी किनारे मैदान पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े. इस दौरान तैरने वाले कुछ युवक नदी में उतरे और काफी देर के बाद एक युवक को निकाला गया जिसकी सांस चल रही थी. वहीं, दूसरे युवक दो घंटे के बाद मिला जिसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. दोनों युवकों की उम्र 17-18 साल के करीब है. इन दोनों की पहचान मलयपूर बस्ती के मलिया टोला के रहने वाले अभिषेक कुमार और मनीष कुमार के रूप मे की गई है. इसमें से मनीष का इलाज चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 10 साल से आंजन नदी में इस तरह की घटना होती रही है. अबतक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. नदी में कई जगहों पर ‘दह’ बन जाता है, लोगों को गहराई का पता नहीं चल पाता है.
एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. आंजन नदी में दह और पुरानी पुलिया का नदी में डूबा जीर्ण शीर्ण अवशेष लोगों की जान ले रहा है. लोगों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से इस क्षेत्र में कोई कारगर पहल नहीं की गई.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में किशोरी के साथ चार युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया, घटना के बाद सभी फरार
बिहारः स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली रद्द होने पर मुजफ्फरपुर में हंगामा, महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज