जमुई: बिहार में बैंक लूट की घटना नहीं थम रही है. अभी कुछ दिन पहले सारण जिले के सोनपुर में बदमाशों ने पीएनबी में लूटपाट की थी. अब एक बार फिर जमुई के स्टेट बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना मंगलवार (18 अप्रैल) सुबह की है. बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे थे. इसके बाद लूटपाट की घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया. बदमाशों ने 16 लाख की डकैती की है. 12 लाख के गोल्ड और चार लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए.


घटना चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित एसबीआई की है. हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सभी बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. बैंक के कर्मियों ने ही बताया कि दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में बदमाश आए थे. कर्मचारियों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. एक अनुमान के मुताबिक 12 लाख का सोना और चार लाख नकद की लूट हुई है. जांच के बाद आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है.



लूट के बाद बैंक के गेट को बाहर से किया बंद


वहीं बैंक के पास खड़े लोगों ने बताया कि बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और  फिर बैंक के बाहर से गेट को बंद कर सभी भागने में सफल हो गए. बताया जाता है कि अपराधियों ने बैंक में घुसकर सबसे पहले हथियार के बल पर चौकीदार और कैशियर को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बैंक का लॉकर खुलवा कर उसमें रखे करीब 12 लाख रुपये के गोल्ड को ले लिया. साथ ही कैमरे के डीवीआर को भी लेकर चले गए.


घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर बदमाश बिहार के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गिरिडीह रोड की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर चकाई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. चकाई थाने की पुलिस के अलावा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Buxar Murder: बक्सर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, आम तोड़ने दोस्तों के साथ गया था, सीने में बदमाशों ने मारी गोली