Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं.  बिहार के सीमांचल में पप्पू यादव इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ने में जुट गए हैं. पप्पू यादव ने 23 जनवरी 'प्रणाम पूर्णिया अभियान' की शुरुआत की है. 13 फरवरी तक यह अभियान चलने वाला है. इस दौरान पप्पू यादव नगर प्रखंड, फलका प्रखंड के गांव-गांव में भ्रमण कर चुके हैं. 13 फरवरी तक वे पूर्णिया के हर गांव में जाकर रोड शो करने वाले हैं.


कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. 29, 30 और 31 जनवरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले का दौरा करने वाले हैं. वहीं 30 जनवरी को राहुल गांधी का पूर्णिया में कार्यक्रम भी होना है. उससे पहले पप्पू यादव गांव-गांव घर-घर जाकर अपनी तैयारी करने में जुट गए हैं.


सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना


पप्पू यादव अपने संबोधन के दौरान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है. इसके साथ ही वे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेड़ी सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और लालू यादव मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन सीमांचल पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, सीमांचल की जनता आज भी गरीब है, ना यहां कोई बदलाव हुआ और न ही विकास हुआ. इसका आपको जवाब देना होगा.


सीट शेयरिंग से पहले अपनी ताकत दिखाने की कोशिश


हालांकि, पप्पू यादव ने राहुल गांधी या कांग्रेस का नाम नहीं लिया. लेकिन पप्पू यादव पहले भी इंडिया गठबंधन का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अगर मुझे कोई जवाब नहीं मिला तो हम अकेले मैदान में रहेंगे सीमांचल की जनता हमसे बहुत प्रेम करती है. अब सीट शेयरिंग के पहले पप्पू यादव अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं. बताते चलें कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर 1996 से 2004 तक पप्पू यादव सांसद रहे थे. उसके बाद ये क्षेत्र बीजेपी के खाते में चला गया, लेकिन 2014 और 2019 में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र पर जदयू का कब्जा रहा है. अभी पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा जेडीयू के सांसद हैं.


यह भी पढ़ें: 36 साल बाद यूं ही याद नहीं आए कर्पूरी ठाकुर! कैसे भारत रत्न के ऐलान ने बिहार की राजनीति में कर दिया खेला?