(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बिहार की बर्बादी के लिए नीतीश-लालू से ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार- प्रशांत किशोर
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बीजेपी की कोई खास स्थिति नहीं है, जो लोग नीतीश कुमार को सत्ता में बनाए हुए हैं, वे बिहार की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं.
Prashant Kishor News: सुपौल में प्रशांत किशोर ने बुधवार (11 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए ये दोनों नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. प्रशांत ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि "नवमी फेल" नेता को भी बिहार की जनता ने उपमुख्यमंत्री बना दिया, इसके लिए अभार वयक्त करना चाहिए.
प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस जनता को उसके मां-बाप और उनकी सरकार ने बेरोजगार, निरक्षर और पलायन का अड्डा बना दिया है, इसके बाद भी जनता ने उन्हें नहीं भगाया, तो उन्हें ऐसी जनता का आभार व्यक्त जरूर करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता बिहार की समस्याओं को और जटिल बना रहे हैं. प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो बिहार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब बताई जाती थी, लेकिन जब उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया गया, तो वही बिहार उन्हें स्वीटजरलैंड नजर आने लगा.
वहीं अमेरिका में राहुल गांधी के भारत के चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर प्रशांत किशोर ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर अपने हिसाब से काम करवाने का दबाव डालती है. जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं, तो उन्होंने जोरदार खंडन किया.
'बिहार में बीजेपी की कोई खास स्थिति नहीं'
प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बीजेपी की कोई खास स्थिति नहीं है, जो लोग नीतीश कुमार को सत्ता में बनाए हुए हैं, वे बिहार की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस और बीजेपी भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि केंद्र की राजनीति में सत्ता के लिए इन पार्टियों ने बिहार की समस्या को नजरअंदाज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: PM मोदी की सभा में बम ब्लास्ट करने वाले दोषियों को उम्र कैद, पटना HC का फैसला