Prashant Kishor Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 2 जनवरी से जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं. आज गुरुवार को 14वें दिन प्रशांत किशोर आमरण अनशन समाप्त करने वाले हैं. वे आज दोपहर 2 बजे LCT घाट स्थित जनसुराज आश्रम (कैंप) में अपना आमरण अनशन तोड़ेंगे, साथ ही सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा भी करेंगे.
बता दें कि जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को पटना के गांधी मैदान से आमरण अनशन शुरू किया था. लेकिन 6 जनवरी को पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. देर शाम उन्हें सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत भी मिल गई थी. 7 जनवरी को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान भी उनका आमरण अनशन जारी रहा. 11 जनवरी को मेदांता अस्पताल से प्रशांत किशोर को छुट्टी मिल गई थी.
प्रशांत किशोर आज तोड़ेंगे आमरण अनशन
अभी दो दिन पहले बीपीएससी अभ्यर्थी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले थे. इस दौरान राज्यपाल ने इन अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर का आमरण अनशन खत्म करवाने की अपील की. हालांकि उसके बाद भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे मांग पूरी न होने तक आमरण अनशन जारी रखेंगे. लेकिन युवाओं और जनसुराज पार्टी नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने अनशन तोड़ने का निर्णय लिया है.
पटना HC में री-एग्जाम की याचिका पर आज होगी सुनवाई
वहीं दूसरी तरफ BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग और री-एग्जाम की मांग को लेकर जनसुराज की तरफ से याचिका लगाई गई थी. जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत याचिका दायर की थी. जिसपर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. बुधवार को चीफ जस्टिस के फेयरवेल की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA ने किया मिशन 2025 का आगाज, 225 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य, एक मंच से पांचों पार्टियों ने भरी हुंकार